Jehanabad : बारिश के बाद कीचड़ से पटा शहर, लोगों को हो रही परेशानी
रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पूरा शहर कीचड़ से पट गया है. खास कर शहर के सब्जी मंडी, सट्टी मोड़, मलहचक मोड़ पर इतना कीचड़ सड़क पर जमा हो गया है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सब्जी मंडी में कीचड़ की वजह से लोगों को सब्जी की खरीदारी करना भी मुश्किल हो गया है. किसी तरह लोग सब्जी मंडी में आ-जा रहे हैं.
जहानाबाद सदर
. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पूरा शहर कीचड़ से पट गया है. खास कर शहर के सब्जी मंडी, सट्टी मोड़, मलहचक मोड़ पर इतना कीचड़ सड़क पर जमा हो गया है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सब्जी मंडी में कीचड़ की वजह से लोगों को सब्जी की खरीदारी करना भी मुश्किल हो गया है. किसी तरह लोग सब्जी मंडी में आ-जा रहे हैं.
ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी जगहों पर प्रतिमा स्थापित की गई थी. उसके लिए पंडाल भी बनाया गया था तथा सभी पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इसके अलावा होटल में भी जमकर मिठाई की बिक्री हुई थी. फास्ट फूड की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी थी. दुर्गापूजा को बाद कूड़ा- करकट सड़क पर जमा हो गई है. मूर्ति का विसर्जन तो प्रशासन के सहयोग से कर दिया गया है पर पूजा के दौरान कई जगहों पर पूरा कूड़ा-करकट जमा हो गया है. बारिश के बाद सभी जगहों पर कूड़ा करकट फैल गई तथा कीचड़ में तब्दील हो गई है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. शहर के पटना-गया मुख्य मार्ग को छोड़ दिया जाये, तो प्राय: सभी मार्गों पर कीचड़ जमा हो गया है. खास कर बाजार जाने वाली सभी सड़क कीचड़ से पटी है जिसकी वजह से लोगों को सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. अगर कोई पैदल बाजार जा रहा है और बगल से जब वाहन गुजर रहा है तो पैदल चलने वाले लोगों पर कीचड़ पड़ना तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
