Jehanabad : उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन अधूरा बच्चों को पठन-पाठन में हो रही परेशानी

दावथू पंचायत स्थित लाट गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन अधर में लटका हुआ है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है़ यह विद्यालय लगभग 20 वर्ष पूर्व प्राथमिक से उत्क्रमित हुआ था़

हुलासगंज.

दावथू पंचायत स्थित लाट गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन अधर में लटका हुआ है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है़ यह विद्यालय लगभग 20 वर्ष पूर्व प्राथमिक से उत्क्रमित हुआ था़

शिक्षा विभाग ने लाखों रुपये की लागत से विद्यालय भवन निर्माण की शुरुआत की थी और डीएम द्वारा इसका शिलान्यास भी किया गया. लेकिन ठेकेदार ने निर्माण अधूरा छोड़ दिया और कार्य ठप पड़ा हुआ है. स्थानीय ग्रामीण महेंद्र सिंह, अजय सिंह, जमुना पांडे और अन्य लोगों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि भवन की कमी के कारण आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है. विद्यालय में केवल दो कमरे हैं, जो सभी छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. ग्रामीण डीएम से अनुरोध कर रहे हैं कि अधूरे भवन का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए ताकि बच्चों को शिक्षा में हो रही कठिनाइयों से राहत मिल सके. भवन का निर्माण हाेने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं होगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >