Jehanabad : सोन नहर से 28 घंटे बाद बरामद हुआ कार सवार का शव

सोन नहर मुख्य पथ पर बीते मंगलवार अहले सुबह हुए सड़क हादसे में नहर में डूबे व्यक्ति का शव एनडीआरएफ टीम ने 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया. मृतक की पहचान पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के खोरईठा गांव निवासी के रूप में हुई है.

By MINTU KUMAR | August 27, 2025 11:05 PM

अरवल. सोन नहर मुख्य पथ पर बीते मंगलवार अहले सुबह हुए सड़क हादसे में नहर में डूबे व्यक्ति का शव एनडीआरएफ टीम ने 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया. मृतक की पहचान पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के खोरईठा गांव निवासी के रूप में हुई है. वह औरंगाबाद में सामाजिक कल्याण विभाग में कार्यरत थे और ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी. हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे. इनमें से एक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली थी, जबकि दूसरे व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई जा रही थी. सूचना मिलने पर पटना से एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी थी. लगातार खोजबीन के बाद बुधवार को शव बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है