Jehanabad : फल्गु नदी से अज्ञात का शव बरामद
रामपुर गांव से पूरब फल्गु नदी से सोमवार को एक अज्ञात शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान कर ली गयी है.
घोसी. रामपुर गांव से पूरब फल्गु नदी से सोमवार को एक अज्ञात शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान कर ली गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि रामपुर गांव के समीप फल्गु नदी से बरामद शव की पहचान गया जिले के बोधगया थाना अन्तर्गत मोराटाल गांव के देवनारायण यादव के रुप में की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि अपने गांव के समीप फल्गु नदी में मवेशी चरा रहे थे, तभी फल्गु नदी में अचानक तेज रफ्तार पानी आने के कारण उक्त व्यक्ति बह गया था जिसका शव रामपुर गांव के समीप फल्गु नदी से बरामद किया गया है. शव की पहचान कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
महिला बोगी में यात्रा करते नौ पुरुष पकड़ाये
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 9 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 9 पुरूष यात्री को पकड़ा गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
