Jehanabad : सज-धज कर तैयार हुए पंडाल, आज खुलेगा पट

जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित पूजा-पंडाल सज-धज कर तैयार हो गया है. जिले के विभिन्न पूजा-पंडालों में नवरात्र के अवसर पर देवी की आराधना और अनुष्ठान के बीच महासप्तमी के दिन सोमवार को मां दुर्गा के पट खोले जायेंगे.

By MINTU KUMAR | September 28, 2025 10:57 PM

जहानाबाद नगर.

जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित पूजा-पंडाल सज-धज कर तैयार हो गया है. जिले के विभिन्न पूजा-पंडालों में नवरात्र के अवसर पर देवी की आराधना और अनुष्ठान के बीच महासप्तमी के दिन सोमवार को मां दुर्गा के पट खोले जायेंगे. पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगेगी. जिला मुख्यालय सहित जिले भर के विभिन्न पूजा-पंडालों में तैयारी पूरी हो गयी है. शहर के प्रमुख ठाकुरबाड़ी पूजा-पंडाल सहित सट्टी मोड़, सब्जी मोड़, पंचमल्ला, शास्त्री नगर, अस्पताल गेट, काको मोड़, ऊंटा मोड़, विशुनगंज, अरवल मोड़, राजाबाजार, नया टोला, लाल मंदिर, बत्तीस भंवरिया, गया मोड़ के अलावे अन्य स्थानों पर महासप्तमी के अवसर पर देवी के पट खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. पूजा-पंडाल पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. देवी की प्रतिमा को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंडालों में जगह-जगह झूमर व एलइडी बल्ब लगाये गये हैं जिससे आसपास के इलाके जगमगा रहे हैं. पूजा-पंडाल से लेकर उस स्थल तक प्रवेश करने वाले मार्ग के बीच रोलेक्स और अन्य कृत्रिम फूलों से सजावट की गयी है. प्रवेश वाले स्थान पर तोरण द्वार बनाये गये हैं. विभिन्न पंडालों को अलग-अलग लूक दिया गया है. कहीं हवा महल तो कहीं चंद्रयान तो कहीं विभिन्न मंदिरों का शक्ल देते हुए पंडाल को आकर्षक बनाया गया है. पंडाल में प्रवेश के लिए महिला और पुरूष भक्तों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी है. पूजा-पंडाल में भीड़ के नियंत्रण के लिए पूजा समिति द्वारा अपने वोलेंटियर भी लगाये हैं जिन्हें पूजा समितियों ने पहचान-पत्र भी दिया है. ये वोलेंटियर पूजा-पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को अलग-अलग लाइनों में कतारबद्ध कराएंगे ताकि पंडालों में अतिरिक्त भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. इसके साथ ही वोलेंटियर असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखेंगे और वहां तैनात पुलिस बल के जवानों के साथ तालमेल कर उनका सहयोग करेंगे. महासप्तमी के दिन पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं का जत्था माता के दर्शन के लिए निकलेगा. यह सिलसिला विजयादशमी तक जारी रहेगा. रंगीन लाइटों से जगमगाने लगा पंडाल दुर्गापूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में गहमागहमी काफी बढ़ गया है. शहरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर माता का दरबार सजा है. पूजा-पंडालों में रंगीन लाइटें व झूमर से पंडाल जगमगाने लगा है. सभी पंडालों में माता के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंडालों के आसपास भी लाइट व झूमर लगाये गये हैं ताकि पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है