Jehanabad : स्नान करने गयी आंगनबाड़ी सहायिका डूबी

शकुराबाद थाना क्षेत्र के पतिबिगहा गांव में जितिया पर्व की पूजा के दौरान एक घटना सामने आई है, जहां 42 वर्षीय दौलती देवी, जो कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 में सहायिका थीं, बलदैया नदी में डूब गयीं. घटना रविवार को उस समय हुई जब दौलती देवी अन्य महिलाओं के साथ जितिया पर्व को लेकर पवित्र स्नान करने गयी थीं.

By MINTU KUMAR | September 14, 2025 10:45 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के पतिबिगहा गांव में जितिया पर्व की पूजा के दौरान एक घटना सामने आई है, जहां 42 वर्षीय दौलती देवी, जो कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 में सहायिका थीं, बलदैया नदी में डूब गयीं. घटना रविवार को उस समय हुई जब दौलती देवी अन्य महिलाओं के साथ जितिया पर्व को लेकर पवित्र स्नान करने गयी थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी में तेज बहाव होने के कारण दौलती देवी संतुलन खो बैठीं और बहने लगीं. उनके साथ मौजूद महिलाओं ने तुरंत शोर मचाया और परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें नदी से बाहर निकाला गया. दौलती देवी को पहले रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर कर दिया. लेकिन अफसोस की बात है कि इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही शकुराबाद थाना पुलिस भी सक्रिय हुई. थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि एक महिला की नदी में डूबने से मौत की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मृतका के पति धर्मेंद्र बिंद और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में इस घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है. दौलती देवी एक जिम्मेदार महिला थीं और आंगनबाड़ी केंद्र में वर्षों से कार्यरत थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है