नदी में डूब कर टेंपो चालक की हुई मौत

नगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर मुहल्ले के समीप दरधा नदी में देर रात डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | September 11, 2025 7:55 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर मुहल्ले के समीप दरधा नदी में देर रात डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के दक्षिणी दौलतपुर निवासी टेंपो चालक मिथिलेश चौधरी के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथिलेश चौधरी प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे घर लौटा और वहां टेंपो खड़ा करने के बाद शौच के लिए दरधा नदी किनारे चला गया. नदी में पानी छूने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर पड़ा. परिजन देर रात तक उनकी तलाश करते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. सुबह होते ही स्थानीय मल्लाहों के लोगों ने नदी में खोजबीन शुरू की जिसके बाद स्थानीय रेलवे पुल के समीप से उसका शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि मिथिलेश चौधरी टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है