Jehanabad : टेंपो ने ट्रक में मारी ठोकर, चालक जख्मी
पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग स्थित मुस्सी बीरा गांव के समीप एक मॉल वाहक टेंपो ने अज्ञात ट्रक में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मखदुमपुर. पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग स्थित मुस्सी बीरा गांव के समीप एक मॉल वाहक टेंपो ने अज्ञात ट्रक में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक पटना निवासी संजय प्रसाद सहनी बताया जाता है, जो पटना से मालवाहक टेंपो गया लेकर जा रहा था. जानकारी के अनुसार पटना निवासी टेंपो चालक संजय टेंपो लेकर गया जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया. वहीं घटना के बाद सड़क किनारे खड़ी ट्रक को चालक लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने घायल टेंपो चालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
