Jehanabad News : किशोर को चाकू मार कर किया घायल, पीएमसीएच रेफर

नगर थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी में एक किशोर को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 9, 2025 10:38 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी में एक किशोर को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया है. घायल सुजल कुमार (16 वर्ष) स्थानीय सब्जी मंडी का निवासी है. उसके पिता शंकर शाह ने बताया कि वह सब्जी मंडी में दुकान चलाते हैं. पड़ोस के कुछ लोग दबंगई करते हैं और हमेशा मारपीट और चाकूबाजी की घटना को अंजाम देते हैं. इससे पहले उन लोगों ने इसकी मां को चाकू मारकर घायल कर दिया था. मेरे साथ भी मारपीट की गयी थी. वे लोग दबंग हैं और हमेशा रंगदारी करते हैं. उन्होंने इस मामले में पुलिस से आरोपितों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है