Jehanabad : विधानसभा सम्मेलन को सफल बनाने की बनी रणनीति

आगामी 10 सितंबर को एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन जिले में आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने के उद्देश्य से आज जदयू जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By MINTU KUMAR | September 6, 2025 11:14 PM

जहानाबाद सदर. आगामी 10 सितंबर को एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन जिले में आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने के उद्देश्य से आज जदयू जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने की. जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल ने किया. बैठक में जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन दीपक, विधानसभा प्रभारी रविंद्र पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश चंद्रवंशी, जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस, संजय सिंह, निरंजन आंबेडकर, अरमान अहमद समेत सभी पंचायत अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. आगामी 10 सितंबर को जहानाबाद विधानसभा के बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह, जनक राम, लोजपा (आर) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोमो से अनंत कुमार गुप्ता,हम सेकुलर से श्याम सुंदर शरण शामिल होंगे. बैठक का मुख्य एजेंडा 10 सितंबर को होने वाले विधानसभा सम्मेलन की तैयारी, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करना और बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय बनाना रहा. पंचायत अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति, स्थानीय कार्यकर्ताओं की भागीदारी और सम्मेलन में अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया. जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि यह सम्मेलन जिले में संगठन की मजबूती का प्रमाण बनेगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में हमारी ताकत और एकजुटता दिखेगी. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं, और उनकी भागीदारी से जदयू जहानाबाद में पहले से अधिक मजबूत होकर उभरेगा. जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन प्रभात रंजन दीपक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास और सामाजिक न्याय की राह पर है. उन्होंने कहा यह सम्मेलन केवल संगठन का कार्यक्रम नहीं बल्कि हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है. हर पंचायत से कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि युवा वर्ग में नीतीश कुमार के नेतृत्व और सुशासन पर गहरा विश्वास है. बैठक में उपस्थित सभी पंचायत अध्यक्षों ने सम्मेलन की सफलता के लिए पूर्ण समर्पण और सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं और आमजन को सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जायेगा. बैठक में डॉ निरंजन आंबेडकर, संजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू पटेल, नरेश कुशवाहा, हरेराम शर्मा, अरमान अहमद, बैजनाथ शर्मा, प्रमिला कुशवाहा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है