Jehanabad News : 10 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, टेंपो जब्त

Jehanabad News : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाग टीओपी के समीप 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

By ALOK KUMAR | March 30, 2025 10:25 PM

अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाग टीओपी के समीप 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार टीओपी के समीप वाहन जांच के दौरान भोजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार युवक अपने टेंपो पर 10 लीटर देसी महुआ शराब लेकर आ रहा था जिसे पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया और टेंपो को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बैदराबाद निवासी दानिश खान के रूप में किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मखदुमपुर. विशुंनगंज थाना के पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने बिर्रा गांव में छापेमारी कर कुर्की वारंटी संतन मांझी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने लोहगढ़ गांव में छापेमारी कर शराब तस्कर रेशमी देवी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने कन्हैयाबिगहा गांव में छापेमारी कर शराबी सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है