Jehanabad News : कांग्रेस छोड़ जनसुराज में शामिल हुए शंकर स्वरूप

प्रदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी शंकर स्वरूप पासवान ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ जनसुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 9, 2025 10:53 PM

प्रशांत किशोर की नीतियों से प्रभावित होकर थामा दामन

जहानाबाद. प्रदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी शंकर स्वरूप पासवान ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ जनसुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. जनसुराज के जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने पार्टी कार्यालय में उन्हें माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण करने के बाद शंकर स्वरूप पासवान ने कहा कि वे प्रशांत किशोर की नीतियों से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रशांत किशोर के साथ शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और अब एक सच्चे सिपाही की तरह जनता की सेवा करना चाहते हैं. शंकर स्वरूप पासवान ने 2010 में कांग्रेस के टिकट पर मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था. वे गया जिले के बेला गांव के निवासी हैं, जो मखदुमपुर से सटा हुआ क्षेत्र है. कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी अब मुद्दों से भटक चुकी है. लगातार एक ही दल से गठबंधन कर वह स्वयं को नुकसान पहुंचा रही है. अच्छे नेताओं की कोई कदर नहीं रह गयी है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा युवाओं को रोजगार, पलायन रोकने और बिहार को उद्योगों के माध्यम से विकसित करने की जो सोच है, वह सराहनीय है. शंकर पासवान ने दो टूक कहा कि बिहार को पिछले 35 वर्षों में दो प्रमुख दलों ने सिर्फ बर्बाद किया है. चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि पार्टी आदेश देगी, तो वे विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष विमल शर्मा के साथ महामंत्री रामबाबू पासवान, प्रवक्ता रूपेश पंकज, प्रकाश बाबा, कुमार अरविंद चंद्रवंशी, संजय शर्मा सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है