Jehanabad News : मतगणना केंद्र की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं होगी
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अरवल जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी एवं समीक्षा कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
अरवल. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अरवल जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी एवं समीक्षा कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस सिलसिले में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से फतेहपुर संडा महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, भवन निर्माण विभाग, नगर परिषद और नोडल पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने केंद्र के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और स्ट्रांग रूम, वैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, बिजली आपूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, संचार सुविधा, मीडिया गैलरी और समग्र सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की. वे निर्माण कार्य के सहायक अभियंता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी निर्माण, संरचनाएं और सुरक्षा सुविधाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर, उच्च गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार पूरी हों, ताकि मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार की व्यवधान न हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रवेश और निकास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. मतगणना स्थल के प्रत्येक बिंदु पर सुरक्षा दृष्टिकोण से सतर्कता बरती जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे कार्यशील हों, विद्युत बैकअप तंत्र हो तथा आपातकालीन योजना को सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने यह बताया कि मतगणना स्थल की स्वच्छता, पेयजल सुविधा, शौचालय व्यवस्था तथा निर्वाचन कर्मियों के लिए आवश्यक बैठने-विश्राम आदि मूलभूत सुविधाएं समय रहते पूरी की जाएं. सुरक्षा बलों की तैनाती, प्रवेश पास प्रबंधन, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थान आदि को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनायी जाये. डीएम-एसपी के नेतृत्व में किये गये इस निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि अरवल जिला प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव को पूरी पारदर्शिता, शुचिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
