Jehanabad : चुनाव के दौरान निर्वाचन प्रबंधन की रीढ़ होते हैं सेक्टर पदाधिकारी

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद एवं घोसी के सेक्टर पदाधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

By MINTU KUMAR | August 26, 2025 11:14 PM

जहानाबाद नगर

. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद एवं घोसी के सेक्टर पदाधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण सत्र का संचालन विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी और विधानसभा घोसी के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता ने किया. मुख्यालय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भूमिका की महत्ता पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मतदान केंद्रों की सुव्यवस्थित व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री का प्रबंधन, विधि-व्यवस्था बनाए रखना, समयबद्ध रिपोर्टिंग और अन्य महत्वपूर्ण कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव के दौरान निर्वाचन प्रबंधन की रीढ़ होते हैं और उनकी सक्रिय भूमिका स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रतिभागियों से अपेक्षा जतायी गयी कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य केवल अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराना ही नहीं, बल्कि उन्हें इस बात के लिए भी तैयार करना था कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के हर चरण में उचित निर्णय और कार्रवाई सुनिश्चित कर सकें. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में मतदाता, मतदान कर्मी और अन्य संबंधित पक्षों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. अधिकारियों को न केवल उनकी जिम्मेदारियों की स्पष्ट समझ मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है