बीडीओ ने विद्यालय प्रधानों व प्रखंड कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | September 18, 2025 10:56 PM

करपी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय के विभिन्न कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य 17 सितंबर से चल रहे सेवा पर्व के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना था. इन अभियानों में एक पेड़ मां के नाम, स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान, हर घर स्वच्छता हर घर सजलता, स्वच्छता ही सेवा तथा राष्ट्रीय पोषण माह 2025 शामिल हैं. बीडीओ प्रशांत कुमार ने विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय में अधिक से अधिक पौधारोपण सुनिश्चित किया जाये. साथ ही, पौधारोपण की फोटो ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपलोड कर प्रमाणपत्र प्राप्त करने और उसे समूह में साझा करने को कहा गया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कार्यक्रमों का संचालन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से होना चाहिए, क्योंकि ये अभियान सीधे समाज की स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े हैं. प्रखंड नाजिर मृत्युंजय कुमार अकेला ने जानकारी दी कि बैठक में बीडीओ के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे. दूसरी ओर बीडीओ ने अपने कार्यालय कक्ष से अलग-अलग विभागों से सेवा पर्व से संबंधित अभियानों का अद्यतन डेटा भी प्राप्त किया. बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने यह विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयास से सेवा पर्व से जुड़े सभी अभियानों को सफलतापूर्वक संपन्न किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है