जीआइएस आधारित मास्टर प्लान व प्रॉपर्टी सर्वे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जीआइएस आधारित मास्टर प्लान तथा जीआइएस बेस्ड मैप एवं प्रॉपर्टी सर्वे से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
By AMLESH PRASAD |
July 31, 2025 10:35 PM
...
जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जीआइएस आधारित मास्टर प्लान तथा जीआइएस बेस्ड मैप एवं प्रॉपर्टी सर्वे से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में बताया गया कि जहानाबाद जिला अंतर्गत नगर परिषद एवं नगर पंचायत काको, घोसी, मखदुमपुर तथा रतनी फरीदपुर को जीआइएस आधारित मास्टर प्लान एवं प्रॉपर्टी सर्वे योजना में शामिल किया गया है. इन सभी निकाय क्षेत्रों में चल रहे सर्वे कार्य को अगस्त 2025 तक पूर्ण करने के लिए कार्यकारी एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया गया. साथ ही नगर परिषद के आयोजन क्षेत्र सह कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि चयनित एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को गंभीरता से लिया जाएगा तथा दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त राज्य में नये नगर निकायों के गठन, पुराने निकायों के उत्क्रमण एवं क्षेत्र विस्तार की प्रक्रिया के तहत सभी नगर परिषद, नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे संबंधित अंचल अधिकारियों से नजरी नक्शा प्राप्त करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर उप विकास आयुक्त के समक्ष शीघ्र प्रस्तुत करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है