Jehanabad : बैरामसराय में 20 हजार नकद समेत लाखों की संपत्ति चोरी

नगर पंचायत के वार्ड नं 11 प्रखंड कॉलनी बैरामसराय में बीते शनिवार की रात बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने 20 हजार रुपये नकद समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ले भागा. इस सिलसिले में प्रखण्ड कॉलनी बैरामसराय के प्रवीण कुमार द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.

By MINTU KUMAR | August 25, 2025 11:08 PM

घोसी

. नगर पंचायत के वार्ड नं 11 प्रखंड कॉलनी बैरामसराय में बीते शनिवार की रात बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने 20 हजार रुपये नकद समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ले भागा. इस सिलसिले में प्रखण्ड कॉलनी बैरामसराय के प्रवीण कुमार द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.

सूचक ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते शनिवार की संध्या अपने सपरिवार के साथ ससुराल चले गए थे और रविवार की संध्या अपने घर आए तो देखा कि मेरे घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जब घर के अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है और बक्सा, ड्रेसिंग एवं पलंग का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा 20 हजार रुपये नकद समेत स्वर्ण आभूषण गायब है जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जाती है.

साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि पीएमजीईपी योजना के तहत एक मशीन लिया था वह भी गायब है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये बताई जाती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वार्ड नं 11 में विगत दो माह के अन्दर तीन बन्द घरों को चोरों ने निशाना बनाया और तीनों गृहस्वामी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी लेकिन अब तक सभी चोरी की घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. घोसी पुलिस केवल प्राथमिकी दर्ज कर इतिश्री कर लेती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है