बरसात का मौसम प्रारंभ होते ही जिले में बिजली व्यवस्था चरमरायी

जिले में बिजली की लचर आपूर्ति से आम उपभोक्ता परेशान हैं. बरसात के मौसम में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

By AMLESH PRASAD | July 17, 2025 10:47 PM

अरवल. जिले में बिजली की लचर आपूर्ति से आम उपभोक्ता परेशान हैं. बरसात के मौसम में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में यदि बिजली की निर्बाध आपूर्ति नहीं हो तो हालात और भी मुश्किल हो जाते हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि, मामूली खराबी हो जाने के बाद घंटों तक उसे दुरुस्त नहीं किया जाता. नतीजा लोग उमस भरी गर्मी को झेलते हुए समय बिताने को मजबूर रहते हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि, बिजली की व्यवस्था के संदर्भ में कोई शिकायत व सुझाव देने के लिए भी यदि कोई उपभोक्ता बिजली अधिकारियों को फोन करता है तो उनसे संपर्क करना भी मुश्किल हो जाता है. बिजली कर्मी या तो फोन तक नहीं उठाते हैं जिससे कि, घंटों तक संशय बना रहता है. बिजली आपूर्ति बहाल होगी अथवा नहीं, खास बात यह है कि, अक्सर रात्रि के समय में ही बिजली संचरण पर ब्रेक लगता है. यह स्थिति एक दो दिनों की नहीं है. जब से बरसात का मौसम आया है तब से यही स्थिति है. बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता खासा परेशान हैं. कभी-कभी तो घंटों बिजली नहीं आती है. अगर रात में वर्षा हो जाय तब रात भर बिजली नहीं आती और उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में रात भर जगकर किसी तरह पंखा झेल पाते हैं. जिले को पर्याप्त पावर रहने के बाद भी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है. फॉल्ट की समस्या ज्यादा बढ़ी हुई है.

बिजली की आपूर्ति के खिलाफ अगर शिकायत करना भी हो तो कोई नहीं उठाता है टेलीफोन

आश्चर्य की बात तो यह है कि, बिजली की व्यवस्था के संदर्भ में कोई शिकायत व सुझाव देने के लिए भी यदि कोई उपभोक्ता बिजली अधिकारियों को फोन करता है तो उनसे संपर्क करना भी मुश्किल हो जाता है. बिजली कर्मी फोन तक नहीं उठाते हैं. जिससे कि घंटों तक संशय बना रहता है. बिजली आपूर्ति बहाल होगी अथवा नहीं. खास बात यह है कि,अक्सर रात्रि के समय में ही बिजली संचरण पर ब्रेक लगता है. यह स्थिति एक दो दिनों की नहीं है. जब से गर्मी का मौसम आया तब से शुरू हुआ. वह आज भी बना हुआ है. बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता खासा परेशान है. कभी-कभी तो घंटों बिजली नहीं आती है. अगर रात में वर्षा हो जाय तब रात भर बिजली नहीं आती और उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में रात भर जगकर किसी तरह पंखा झेल पाते हैं.

जिले में पर्याप्त मात्रा में है बिजली आपूर्ति बावजूद बिजली का नहीं हो रहा है नियमित आपूर्ति

जिले को पर्याप्त पावर रहने के बाद भी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है. फॉल्ट की समस्या ज्यादा बढ़ी हुई है. जिला के कई इलाकों में मंगलवार को रातभर बुधवार को दिन भर बिजली आते जाते रही. तो रात में वर्षा के कारण बिजली घंटों गुल रही. गुरुवार को भी यही स्थिति देखने को मिला. दिन में हुई बारिस के बाद रात में उसके बाद बिजली आते जाते रही. हालांकि यह स्थिति नगर परिषद क्षेत्र में नहीं है वहां बिजली यदा कदा ही कटता है. शायद इसका कारण होगा कि यहां जिले के तमाम अफसर रहते हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

ग्रिड में प्रॉब्लम हुआ है. बरसात के कारण उसमें माउसचर चल रहा है. एक दो दिन और प्रॉब्लम हो सकता है. पेड़ गिरने के कारण भी बिजली बाधित होती है. कई जगह बांसवाड़ी के कारण भी प्रॉब्लम होता है.

परवेज अंसारी, कार्यपालक अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है