Jehanabad : समय-समय पर अपने ज्ञान को अपडेट करें पुलिस पदाधिकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल द्वारा अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के प्रभारी सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.
अरवल.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल द्वारा अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के प्रभारी सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान एसडीपीओ ने पुलिस प्रशासन के कार्यों की गहन समीक्षा की और कई अहम बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया. बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी पुराने व महत्वपूर्ण मामलों के त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता दी जाए. गिरफ्तारी व वारंट निष्पादन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही नियमित पेट्रोलिंग को सख्ती से लागू करने और उसकी प्रभावशीलता पर नजर रखने की बात कही गयी, ताकि क्षेत्र में अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे. एसडीपीओ ने कानूनों और प्रावधानों की जानकारी व अद्यतन रहने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी समय-समय पर अपने ज्ञान को अद्यतन करें ताकि किसी भी परिस्थिति में कानून सम्मत व प्रभावी कार्रवाई की जा सके. केस डायरी लेखन की प्रगति और अनुसंधान कार्य में डिजिटल माध्यमों के उपयोग की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने अधिकारियों को अनुसंधान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि न्यायालय में मामलों की पैरवी और भी मजबूत हो सके. बैठक का मुख्य उद्देश्य अनुमंडल क्षेत्र में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखना, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराध नियंत्रण में प्रभावी योगदान देना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
