Jehanabad : लूटपाट के आरोप में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है.

By MINTU KUMAR | September 28, 2025 10:51 PM

मखदुमपुर. थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. रविवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पथरा मोड़ के समीप सागरपुर गांव निवासी कुणाल कुमार के साथ अपराधियों ने पिस्तौल का भय देखा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुणाल कुमार दिए आवेदन में बताया कि वह गुलाबगंज बाजार में अपनी दुकान चलाता है और दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर सागरपुर जा रहा था, इसी बीच पथरा मोड़ के समीप कुछ अज्ञात लोग पिस्तौल का भय दिखा कर उसके पास से तीन हजार नकद सहित कुछ सामान छीन लिया, जिसमें मखदुमपुर थाने की पुलिस ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के मांदिल गांव से चंदन कुमार, मुंदर कुमार एवं विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है