Jehanabad : बीएलओ की कार्यक्षमता पर लोगों ने उठाये सवाल
परमपुरा-धोबीबिगहा के ग्रामीणों ने बूथ लेवल के अधिकारी जैसे बीएलओ की कार्यक्षमता को लेकर सवाल उठाया है.
कलेर. परमपुरा-धोबीबिगहा के ग्रामीणों ने बूथ लेवल के अधिकारी जैसे बीएलओ की कार्यक्षमता को लेकर सवाल उठाया है. इस मामले में भाजपा जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सम्राट, कौशलेंद्र कुमार, धीरज कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं बीडीओ को संयुक्त रूप से आवेदन देकर कहा है कि वर्तमान बीएलओ कामेश्वर प्रसाद को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विशेष जानकारी नहीं है. यही नहीं खास कर मोबाइल संचालन का पूर्ण ज्ञान नहीं होने के कारण मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में दिक्कत होता है. ग्रामीणों का कहना है कि ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान उनके द्वारा नहीं होता है इसलिए वह कागजों पर लिखकर लोगों को आश्वस्त करते हैं कि काम हो जाएगा. मोबाइल की अज्ञानता के कारण नाम संशोधन एवं मृतकों का नाम विलोपन जैसे कार्य ऑन द स्पॉट नहीं होने के कारण लोगों ने उनकी कार्यशैली पर शंका जाहिर की है. इस मामले में ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से मांग लिया है कि तेज-तर्रार बीएलओ को नियुक्त किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
