Jehanabad : ट्रेन के गेट पर बैठ यात्रा कर रहे हैं लोग, हादसे की बनी आशंका
पटना-गया (पीजी) रेलखंड पर यात्रियों द्वारा ट्रेनों के गेट पर बैठकर यात्रा करने की लापरवाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है. आये दिन इस कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें यात्री घायल हो रहे हैं,
जहानाबाद नगर. पटना-गया (पीजी) रेलखंड पर यात्रियों द्वारा ट्रेनों के गेट पर बैठकर यात्रा करने की लापरवाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है. आये दिन इस कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें यात्री घायल हो रहे हैं, फिर भी इस तरह की यात्रा पर रोक नहीं लग रही है. जानकारी के अनुसार, इस रूट पर प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में लोग गेट पर बैठकर यात्रा करना पसंद करते हैं. रेलवे और आरपीएफ की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. आरपीएफ के अनुसार, हर सप्ताह दो से तीन यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हो रहे हैं. इन सभी मामलों में यह बात सामने आई है कि यात्री ट्रेन के गेट पर बैठे हुए थे. इसके अलावा, ऐसे यात्री मोबाइल झपटमारी गिरोह के भी आसान शिकार बनते हैं. मोबाइल झपटमारी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. खासकर जब यात्री ट्रेन के गेट पर बैठकर मोबाइल चला रहे होते हैं, तब अपराधी या तो बांस से मोबाइल को गिरा देते हैं या ट्रेन छूटने के समय झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर फरार हो जाते हैं. कई बार ये घटनाएं स्टेशन के आसपास होती हैं और अपराधी आसानी से भीड़ में गायब हो जाते हैं. वहीं रेल प्रशासन की कोशिश है कि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक हो, लेकिन इसके लिए यात्रियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. यात्रियों का लापरवाही और गेट पर बैठकर यात्रा करना न केवल खुद के लिए, बल्कि पूरे सिस्टम के लिए खतरा बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
