Jehanabad : जान जोखिम में डाल जाफरगंज पुल पर आवागमन कर रहे लोग
जिले में अब दरधा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण दरधा नदी का पानी जाफरगंज पुल के ऊपर से बह रहा है. रविवार की शाम दरधा नदी जाफरगंज पुल से करीब डेढ़ फुट ऊपर बह रही है, बावजूद इसके इस पुल से लोगों का आवागमन चालू है.
जहानाबाद. जिले में अब दरधा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण दरधा नदी का पानी जाफरगंज पुल के ऊपर से बह रहा है. रविवार की शाम दरधा नदी जाफरगंज पुल से करीब डेढ़ फुट ऊपर बह रही है, बावजूद इसके इस पुल से लोगों का आवागमन चालू है. अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा इस पुल की बैरिकेडिंग कर आवागमन पर रोक नहीं लगायी गयी है जिसके कारण लोग बेखौफ होकर इस पुल से होकर आना-जाना जारी रखे हुए हैं. पुल के दोनों किनारों पर भी कोई बैरिकेटिंग नहीं है. पिछली बार हुई दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन के द्वारा बीच-बीच में एंगल खड़ा किया गया है किंतु उन एंगलों के बीच कोई घेरा नहीं दिया गया है, जिसके कारण इससे होकर आवागमन और भी ज्यादा खतरनाक है. थोड़ी सी सावधानी होने पर लोग पुल से नदी में गिरकर अपनी जान गंवा सकते हैं. पिछले महीने जब इस पुल पर पानी केवल लवलवाया ही था तो इस पुल से नदी में गिरकर जाफरगंज के एक युवक की मौत हो गई थी. युवक पुल पर पानी आने के बाद जहानाबाद शहर से काम करने के बाद अपने घर जाफरगंज लौट रहा था. इसी दौरान वह फिसलकर नदी में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी. इस बार तो पुल पर करीब डेढ़ फुट पानी बह रहा है, बावजूद अभी तक जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा इस पुल से होकर आवागमन को रोकने के लिए न तो कोई बैरिकेडिंग की गई है और न ही लोगों को रोकने के लिए किसी पुलिस की तैनाती की गई है जिसके कारण लोग बेखौफ होकर इस खतरनाक पुल से आना-जाना जारी रखे हुए हैं. ऐसे में फिर किसी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. नदी का पानी बढ़ने से नदी किनारे बसे लोगों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो गई है. बहुत सारे लोग नदी के किनारे नदी की जमीन पर ही झुग्गी-झोंपड़ी देकर रह रहे हैं. कई लोगों ने तो नदी की जमीन पर पक्का मकान ही बना लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
