Jehanabad : रेलवे संघर्ष समिति के पद यात्रियों ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र

बहुचर्चित बिहटा अरवल औरंगाबाद रेल लाइन में भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण कार्य में विलंब करने के विरोध में रेल संघर्ष समिति के मुख्य सूत्रधार मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में लगातार सात दिवसीय सत्याग्रह पदयात्रा औरंगाबाद समाहरणालय रमेश चौक से 19 जनवरी से चलते हुए 25 जनवरी को हाजीपुर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय पर पहुंची.

अरवल. बहुचर्चित बिहटा अरवल औरंगाबाद रेल लाइन में भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण कार्य में विलंब करने के विरोध में रेल संघर्ष समिति के मुख्य सूत्रधार मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में लगातार सात दिवसीय सत्याग्रह पदयात्रा औरंगाबाद समाहरणालय रमेश चौक से 19 जनवरी से चलते हुए 25 जनवरी को हाजीपुर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय पर पहुंची. सत्याग्रही पदयात्रा करने वाले अरवल, औरंगाबाद के रेलवे संघर्ष समिति से जुड़े लोग पहुंचकर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय हाजीपुर पर जन प्रदर्शन करते हुए बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन परियोजना में अती शीघ्र भूमि अधिग्रहण शुरू करने के लिए महाप्रबंधक हाजीपुर से मांग किया है. मुख्य संयोजक ने संबोधित करते हुए कहा कि 7 दिन का पदयात्रा सत्याग्रह औरंगाबाद, ओबरा, दाउदनगर, कलेर मेहंदिया, वालिदाद, बैदराबाद, अरवल, पालीगंज, दुल्हन बाजार, विक्रम, दानापुर से लगातार 155 किलोमीटर 19 जनवरी से 25 जनवरी तक पदयात्रा के बाद हम लोग हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय पर पहुंचे हैं. रेलवे पदाधिकारी के उदासीनता के चलते रेलवे लाइन में कार्य बाधा लगा हुआ है. अरवल जिले के लोग अगर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया एक महीना में शुरू नहीं की गई तो नेशनल हाईवे 139 के भगत सिंह चौक को 24 मार्च को जाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारी के साथ-साथ जिला पदाधिकारी पटना अरवल औरंगाबाद को विरोध करते हुए कहा कि फिर जेल भरो आंदोलन करेंगे. लेकिन रेलवे लाइव जब तक नहीं बनेगा संघर्ष जारी रहेगा. सत्याग्रह करने वाले पद यात्रियों में राम अयोध्या प्रसाद विद्यार्थी, धनंजय कुमार सिंह, मंटू कुमार यादव, रजनीश कुमार, संजय कुमार, ओमप्रकाश पप्पू, कामेश्वर सिंह अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, चंद्रकांत कुमार, डिंपल यादव सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >