केंद्रीय विद्यालय में हिंदी पखवारा पर हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

11 सितंबर को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | September 11, 2025 7:57 PM

जहानाबाद नगर. 11 सितंबर को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी अखिलेश कुमार गुप्ता के द्वारा हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया गया. उन्होंने हिंदी के इतिहास पर भी प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने सुरेश शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक अंधे-बहरे लोग की कहानी के माध्यम से भी बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने की बात पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य रविंद्र राम ने अपने अभिभाषण में पुस्तक प्रदर्शनी के महत्व की चर्चा की. साथ ही उन्होंने विभिन्न महापुरुषों के जीवनी के बारे में बताते हुए बच्चों को अपने जीवन शैली में शामिल करने की बात की. प्राचार्य ने बच्चों में शुद्ध हिंदी पठन की आदत को भी विकसित करने की भी बात की. पूरे कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य के द्वारा किया गया. उन्होंने बच्चों को मोबाइल इंटरनेट की सहायता से विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से हिंदी पुस्तकों को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के बारे में बताया. पुस्तकालय में हिंदी पुस्तकों की लगभग 1000 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. पुस्तक प्रदर्शनी में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं अभिभावक ने भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं ने पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षित शिक्षक हिंदी निकिता ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है