योजनाओं पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

By AMLESH PRASAD | September 11, 2025 9:18 PM

कलेर. मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद में प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में निशांत कुमार के द्वारा कार्यक्रम के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि भारत अपने नागिरकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रमुख योजनाओं को लागू कर रहा है. हालांकि जागरूकता की कमी, गलत सूचना और इन योजनाओं तक पहुंच की सीमित क्षमता के कारण विशेष रूप से ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्र में अक्सर इसका समुचित उपयोग नहीं हो पाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय पूरे भारत में प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला नामक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसका उद्देश्य है कि लोगों के बीच प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता और समझ पैदा करना, युवाओं को अपने समुदाय में समुचित परिवर्तन एजेंट बनने में सक्षम बनाना तथा सहभागिता के माध्यम से युवाओं की सरकारी योजनाओं तक पहुंच सके. राजेंद्र कुमार प्रभाकर स्वास्थ्य प्रशिक्षक ने आयुष्मान भारत योजना एवं जन आरोग्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी अस्पतालों में लोगों का पांच लाख तक मुफ्त इलाज किया जाता है. इस अवसर पर धर्मेंद्र तिवारी, संजीव कुमार, गिरेंद्र कुमार, बजेंद्र कुमार, दिव्या शर्मा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है