Jehanabad News : कुर्था बाजार में सुबह आठ से शाम नौ बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री
Jehanabad News : कुर्था बीच बाजार से गया की तरफ जाने वाली सड़क से बड़े वाहनों का परिचालन सुबह 8 बजे से शाम 9 बजे तक बंद करने का निर्देश अरवल जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है.
कुर्था. कुर्था बीच बाजार से गया की तरफ जाने वाली सड़क से बड़े वाहनों का परिचालन सुबह 8 बजे से शाम 9 बजे तक बंद करने का निर्देश अरवल जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है, जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ नो इंट्री का बोर्ड लगाया गया. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर किंजर तरफ से आने वाले बड़े वाहन शकुराबाद मोड़ से बाइपास के रास्ते तथा टेकारी तरफ से आने वाले बड़े वाहन सुरा मोड़ से बाइपास होकर जायेंगे, जिसमें ट्रक, हाइवा, मालवाहक, बड़ी बसें शामिल हैं. बताते चलें कि अक्सर कुर्था बीच बाजार के संकीर्ण सड़कों पर बड़े वाहनों के परिचालन से जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कुर्था बीच बाजार की सड़क जाम की समस्याओं में लेकर बड़े वाहनों को कुर्था बाइपास से गुजरने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
