Jehanabad : नेनुआ नाला के कटाव से मुन्नागंज के लोग परेशान
बलौरा पंचायत अंतर्गत मुन्नागंज गांव के ग्रामीण इन दिनों नेनुआ नाला के तेज पानी की मिट्टी कटाव से गंभीर रूप से परेशान हैं. लगातार कटाव से गांव की ओर मिट्टी धंसने की स्थिति बनी हुई है, जिससे पक्की सड़क और ग्रामीण आवागमन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
वंशी.
बलौरा पंचायत अंतर्गत मुन्नागंज गांव के ग्रामीण इन दिनों नेनुआ नाला के तेज पानी की मिट्टी कटाव से गंभीर रूप से परेशान हैं. लगातार कटाव से गांव की ओर मिट्टी धंसने की स्थिति बनी हुई है, जिससे पक्की सड़क और ग्रामीण आवागमन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
पंचायत के मुखिया जमींदार सिंह, समाजसेवी सोनू सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पुनपुन नदी के तेज बहाव के कारण नाले के किनारे स्थित जमीन तेजी से कट रही है. यदि समय रहते तटबंध या सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है. मुखिया ने बताया कि नेनुआ नाला का इतिहास जमींदारी काल से जुड़ा है. पोंदिल गांव के किसानों की पटवन की मांग पर उस समय के जमींदार द्वारा पुनपुन नदी से नाला की खुदाई करायी गयी थी, जो धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते आज एक चर्चित सिंचाई नाला बन चुका है.
इस नाले की उपयोगिता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसका दौरा किया था, जिसके बाद बलौरा के पास पुनपुन नदी पर एक बड़ा पुल का निर्माण भी करवाया गया. पुनपुन नदी बलौरा से निकलकर कोनी, सिद्वरामपुर, मुन्नागंज, शादीपुर होते हुए धरनई पंचतीर्थ में पुनः मिलती है. इसी मार्ग में नेनुआ नाला के तेज बहाव से मुन्नागंज गांव हर साल कटाव की चपेट में आता जा रहा है. यह नाला दर्जनों गांवों के खेतों की पटवन तो कर रहा है, लेकिन गांव की सुरक्षा को खतरा भी बनता जा रहा है. ग्रामीण मुकेश कुमार, तेजप्रताप यादव, मुकेश यादव, संजीत कुमार, कपिल यादव और रामस्वरूप यादव ने स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव को आवेदन सौंपते हुए कटाव रोकने के लिए पक्का तटबंध और सुरक्षा दीवार बनाये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
