Jehanabad News : नप कर्मियों की हड़ताल से ठप पड़ा कामकाज, आरोपित गया जेल
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह पर पार्षद पति नीरज कुमार द्वारा की गयी मारपीट की घटना के बाद नगर परिषद के कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है.
जहानाबाद. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह पर पार्षद पति नीरज कुमार द्वारा की गयी मारपीट की घटना के बाद नगर परिषद के कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है. मंगलवार को हुई इस घटना के विरोध में नगर परिषद कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे परिषद का सारा कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. बुधवार को कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया और कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कर्मचारियों ने कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, स्थायी पुलिस बल की तैनाती और कार्यपालक पदाधिकारी के लिए सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि पार्षद पति द्वारा पहले भी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उन मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अब कार्यपालक पदाधिकारी पर हुए हमले से सभी कर्मी भयभीत हैं और ऐसी स्थिति में कार्य करना असंभव हो गया है. कर्मियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर नगर परिषद कार्यालय में स्थायी सुरक्षा की गुहार लगायी है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती, तब तक वे कार्य पर नहीं लौटेंगे. इधर, कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने अपने सभी कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने आरोपित नीरज कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में सीजेएम के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
