Jehanabad : पर्व को लेकर नगर परिषद सतर्क, सभी वार्डों में लाइट मरम्मत के लिए टीम गठित

कार्यालय नगर परिषद में सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गयी.

By MINTU KUMAR | September 20, 2025 11:18 PM

अरवल

. कार्यालय नगर परिषद में सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नप के अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा किया गया. बैठक के दौरान मुख्य पार्षद के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अधिस्थापित हो रहे लाइटों की मरम्मत कार्य को और तेजी से करते हुए दशहरा दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए और अधिक टीम की गठन कर सभी वार्डों में लाइटों की मरम्मत की जायेगी. साथ ही कुछ नए लाइटों को क्रय करने का भी प्रस्ताव बैठक में लिया गया है. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में संचालित जल-नल योजना में जहां जहाँ मरम्मती की आवश्यकता है उन सभी जगहों पर मरम्मती का कार्य किया जा रहा है और कई लाभुकों को नए कनेक्शन भी उपलब्ध कराई जा रही है. अध्यक्ष ने कहा कि दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए नगर के सभी वार्डों एवं छठ पूजा घाटों पर विशेष साफ़ सफाई की व्यवस्था की जायेगी एवं छठ घाटों की मरम्मत एवं सफाई की कार्य भी प्रारम्भ की जाएगी. सभी छठ घाटों पर एवं पूजा पंडालों के पास साफ़ सफाई को ध्यान में रखते हुए डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी.बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मोनू कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी नीरज भारद्वाज, सौरव कुमार, टाउन प्लानर तन्वी ललित एवं ससक्त स्थाई समिति के सदस्य रवि रंजन कुमार, कमला देवी, नेहा प्रवीण थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है