Jehanabad : जुलूस-ए-मोहम्मदी में अमन और भाईचारे का दिया पैगाम

इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर अरवल में भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस जुलूस में बच्चे, युवा, बुज़ुर्गों सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. जुलूस खानकाह समशीया शाही मोहल्ला से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए हजरत मखदूम साहब के मजार पर जाकर संपन्न हुआ.

By MINTU KUMAR | September 5, 2025 11:03 PM

अरवल/कुर्था

. इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर अरवल में भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस जुलूस में बच्चे, युवा, बुज़ुर्गों सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. जुलूस खानकाह समशीया शाही मोहल्ला से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए हजरत मखदूम साहब के मजार पर जाकर संपन्न हुआ.

जुलूस के दौरान सरकार की आमद मरहबा, लब्बैक या रसूल अल्लाह जैसे नारों से माहौल गूंज उठा. मौलाना अरशद साहब ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब पूरी इंसानियत के लिए रहमत बनकर आये थे. उन्होंने अमन, इंसाफ, भाईचारा और इंसानियत का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि पैगंबर साहब ने महिलाओं को सम्मान देने, सच बोलने, घमंड से बचने और मेहनत की कमाई को प्राथमिकता देने की शिक्षा दी. जुलूस के समापन पर मुल्क की सलामती, अमन और तरक्की के लिए विशेष दुआ मांगी गयी. इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल की देखरेख में पूरे जुलूस मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर पार्षद नुरैन जौहर, समाजसेवी मो. शाहनवाज, मौलाना अरशद साहब, हाफिज जाहिद, हाफिज दानिश, मो. मुजफ्फर, मो. असगर, मो. अत्ताउल्लाह थेे. वहीं कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर, मोतीपुर समेत विभिन्न बाजारों में मुस्लिम धर्माबलंबियों ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर ईद ए मिलाद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जहां विभिन्न जगहों पर भव्य जुलूस निकाली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है