Jehanabad News : चुनावी तैयारी को लेकर सीआरपीएफ कमांडेंट के साथ बैठक
जिले के पुलिस लाइन में बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से सीआरपीएफ कमांडेंट के साथ बैठक आयोजित की गयी.
जहानाबाद.
जिले के पुलिस लाइन में बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से सीआरपीएफ कमांडेंट के साथ बैठक आयोजित की गयी. एसपी विनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में एसडीओ राजीव कुमार, सीआरपीएफ के कमांडेंट अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सदर एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी, घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
मतदानकर्मियों का प्रथम नियुक्ति पत्र का हुआ रेंडेमाजेशन : जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में मतदानकर्मियों का प्रथम नियुक्ति पत्र रेंडेमाजेशन समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में किया गया. मतदानकर्मियों का प्रथम नियुक्ति पत्र रेंडेमाईजेशन के उपरांत कर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण के लिए पत्र निर्गत कर दिया गया, जिसे शीघ्र तामील कराया जा रहा है, जिसके उपरांत मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 11 अक्तूबर से प्रारम्भ किया जा रहा है, जो 15 अक्तूबर तक चलेगा. उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ साथ उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, निर्वाची निबंधक पदाधिकारी, मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता, अनिल कुमार सिन्हा, निर्वाची निबंधक पदाधिकारी, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, निर्वाची निबंधक पदाधिकारी, घोसी विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमू अमला, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी, नोडल पदाधिकारी, जिला कार्मिक प्रबंधन कोषांग सह जिला स्थापना उप समाहर्ता होमा इरफान, जिला सूचना एवं विज्ञानं पदाधिकारी दिवाकर कुमार सिंह, आईटी मैनेजर कृष्णा कुमार साहनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
