Jehanabad : मेदनीचक गांव में करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

मेदनीचक गांव स्थित बधार में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

By MINTU KUMAR | August 24, 2025 11:01 PM

रतनी. मेदनीचक गांव स्थित बधार में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मेदनीचक गांव निवासी बसंत साव का पुत्र सोहराय कुमार (24 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शौच के लिए बधार में गया हुआ था, तभी बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया जिसके कारण घटनास्थल पर ही झुलस गया. हालांकि खोजते खोजते परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है तभी परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस हरकत में आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस सिलसिले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक युवक की बिजली करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है