उद्घाटन के दो माह बाद ही मेन गेट टूटा, युवक जख्मी

शिक्षा विभाग द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हुए दो माह भी पूरे नहीं हुए हैं. इसी बीच में मेन गेट टूट गया जिसमें एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया.

By AMLESH PRASAD | July 24, 2025 9:30 PM

अरवल. शिक्षा विभाग द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हुए दो माह भी पूरे नहीं हुए हैं. इसी बीच में मेन गेट टूट गया जिसमें एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. विदित हो कि जिला शिक्षा विभाग का कार्यालय का नवनिर्मित भवन करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित हुआ है जिसमें शिक्षा विभाग का संचालन किया जा रहा है. गुरुवार को गर्ल्स हॉस्टल में काम करने वाले एक युवक जब मेन गेट से गुजर रहा था तो इसी बीच लोहे से बनी गेट उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी पैर की हड्डी टूट गयी जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी युवक की पहचान अशोक गोस्वामी के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी है. गेट टूटने के बाद लोगों में चर्चा जोरों पर है कि भवन के निर्माण कार्य में बड़ी पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. दो माह गेट के टूट जाने से निर्माण कार्य का पोल खुल गया है. गेट टूटने के समय शुक्र है कि ज्यादा लोग वहां पर नहीं थे, नहीं तो किसी अप्रिय घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है