Jehanabad : जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों का हुआ निबटारा

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया

काको. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीओ नौशाद आलम, काको थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पाली थानाध्यक्ष श्यामकिशोर पाण्डेय, भेलावर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं जहां तीनों थाना क्षेत्र से नये तथा पुराने मिलाकर कुल चार भूमि विवाद संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जहां पाली थाना छेत्र से आये एक मामले का दोनों पक्षों की सहमति के बाद ऑनस्पॉट निबटारा कराया गया. वहीं भेलावर थाने मे लंबित एक पुराने मामले का भी निबटारा ऑनस्पॉट कराया गया. काको थाने से आये दो नये मामले में दोनों पक्षों से कागजात क़ी मांग कर अगले तारीख पर सुनवाई की बात कही गयी. मौके पर सीओ ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं के त्वरित तथा पारदर्शी और निष्पक्ष समाधान को सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >