Jehanabad News : किंजर में बंद घर से लाखों की चोरी, सोने और चांदी के जेवर और नकदी ले उड़े चोर

किंजर थाना क्षेत्र के उज्जैन पट्टी स्थित देवी स्थान मुहल्ले में दिनदहाड़े एक किराये के मकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 7, 2025 10:32 PM

किंजर. किंजर थाना क्षेत्र के उज्जैन पट्टी स्थित देवी स्थान मुहल्ले में दिनदहाड़े एक किराये के मकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. वर्षों से वहां रह रहे विकास शेखर के बंद कमरे की खिड़की का सरिया काट कर चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित विकास शेखर ने मंगलवार को थाने में लिखित आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने सोमवार को ही पुलिस को दे दी थी. विकास शेखर ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार को भी सुबह 10 बजे वे दुकान के लिए निकल गये थे. पत्नी प्राइवेट नौकरी पर चली गयी थीं, बच्चे स्कूल में थे और उनकी मां जो आशा कार्यकर्ता हैं, किसी काम से बाहर थीं. इस बीच पूरा घर खाली था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोरों ले घर से करीब 60 हजार रुपये नकद, सोने का मांग टीका, मंगलसूत्र, सोने की चेन, कान की बाली, चार जोड़ी पायल, तीन जोड़ी अंगूठी, तीन पीस टॉप, पीतल के बर्तन, दो मोबाइल फोन और पूजा सामग्री के पीतल के बर्तन की चोरी कर ली. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. किंजर थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हर पहलू की जांच की जा रही है. चोरी की इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना को किसी स्मैकरी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया हो सकता है. पुलिस मामले के उद्भेदन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है