Jehanabad News : करवा चौथ आज, बाजारों में उमड़ी सुहागिनों की भीड़
पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत इस वर्ष 10 अक्तूबर को मनाया जायेगा.
जहानाबाद. पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत इस वर्ष 10 अक्तूबर को मनाया जायेगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और स्वामी कार्तिकेय की पूजा करती हैं और रात्रि में चंद्रमा को अर्घ देकर व्रत का पारण करती हैं. इतिहास बताता है कि करवा चौथ व्रत का प्रारंभ महाभारत काल में हुआ था. जब पांडव वनवास में थे, तब द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर यह व्रत किया था. तभी से यह व्रत परंपरा में शामिल हो गया. व्रत को लेकर बाजारों में विशेष चहल-पहल देखी जा रही है. गुरुवार को भी महिलाओं और उनके परिजनों ने पूजन सामग्री, साज-श्रृंगार, करवा, छलनी, मेहंदी, लहंगा, साड़ी आदि की जमकर खरीदारी की. लोग अपनी आर्थिक क्षमता और जरूरतों के अनुसार खुलकर पूजन सामग्री खरीदते नजर आए. बाजार में सबसे अधिक भीड़ श्रृंगार सामग्री और पूजा थाल सजावट की दुकानों पर देखने को मिली. दुकानदारों के अनुसार, इस बार भी करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह पहले जैसा ही है और बिक्री भी अच्छी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
