बंद घर की कुंडी काट 10 लाख नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के विशुनगंज मुहल्ले में बीती रात चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति गायब कर दी.

By AMLESH PRASAD | September 18, 2025 11:03 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के विशुनगंज मुहल्ले में बीती रात चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के विशुनगंज के रहने वाले मो खुर्शीद ने नगर थाने में घर में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनका मकान विशुनगंज मुहल्ले में माध्यमिक शिक्षक संघ के पीछे वार्ड नंबर 6 में स्थित है. 17 सितंबर बुधवार को रात्रि में पिताजी की तबीयत खराब होने पर पुत्र उन्हें लेकर जाफरगंज मुहल्ले में चले गये, जहां डॉक्टर बुलाकर उनका इलाज कराया. इसके बाद वह ठीक हो गये. 18 सितंबर बृहस्पतिवार को लगभग 9 बजे जब वह विशुनगंज मुहल्ले स्थित अपने घर पर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखे सारे सामान बिखरे पड़े हैं. सूचक ने बताया है कि चोरों ने घर में रखे 10 लाख रुपये नकद व 5 लाख 50 हजार के गहने की चोरी कर ली है. बेटी की शादी के लिए घर में रखे थे रुपये : गृहस्वामी ने बताया है कि उनकी बच्ची की शादी 25 सितंबर को होने वाली थी. बच्ची की शादी में होने वाले खर्च के लिए 10 लाख रुपए नकद घर में रखे हुए थे जिसे भी चोरों ने गायब कर दिया. सूचक ने बताया है कि अज्ञात चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी, ट्रैंक, पेटी, बक्सा को खंगाल दिया है. बताया जाता है कि जिनके घर में चोरी हुई है वह झाड़- फूंक का काम करते थे. अपनी परेशानी लेकर आने वाले लोगों को रूहानियत के बल पर दुआ ताबीज देते थे जिनसे उनकी परेशानी दूर हो और इस पेशे से वह वर्षों से जुड़े हुए थे.

जांच में जुटी पुलिस : घर में चोरी की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी गयी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस घर में भीषण चोरी की वारदात के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है ताकि संदिग्ध चोरों की पहचान हो सके. बताते चलें कि शहर में चोर गिरोह बंद घरों को पहले भी निशाना बनाते रहे हैं, जिस पर प्रशासन को गौर करनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना में शामिल संदिग्ध चोरों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है. मुहल्लावासियों ने बताया है कि रेलवे लाइन किनारे नशेड़ियों का अड्डा रहता है, जहां स्मैक पीने वालों से लेकर कई तरह के असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है