Jehanabad : अरवल पुलिस केंद्र में वाहनों की नीलामी पांच मई को

जिला बल पुलिस केंद्र में लंबे समय से बेकाम और रद्द पड़े वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन वाहनों की सूची, नीलामी की शर्तें और संपर्क नंबर अरवल जिला के एनआइसी वेबसाइट पर उपलब्ध है

By MINTU KUMAR | April 13, 2025 10:42 PM

अरवल. जिला बल पुलिस केंद्र में लंबे समय से बेकाम और रद्द पड़े वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन वाहनों की सूची, नीलामी की शर्तें और संपर्क नंबर अरवल जिला के एनआइसी वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी से संबंधित सभी औपचारिकताएं उक्त लिंक पर देखी जा सकती हैं. निविदा जमा करने की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होगी और 2 मई तक चलेगी. इच्छुक व्यक्ति इस दौरान पुलिस केंद्र में अपनी निविदा जमा कर सकते हैं. वाहनों की नीलामी 5 मई को अरवल पुलिस केंद्र में आयोजित की जायेगी. प्रशासन ने बताया कि यह कदम पुलिस केंद्र में अनुपयोगी वाहनों को हटाने और स्थान को व्यवस्थित करने के लिए उठाया गया है. अधिक जानकारी के लिए उक्त वेबसाइट पर संपर्क नंबर के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है