Jehanabad : पति के गलत आचरण से खफा पत्नी ने फांसी के फंदे से झूल की आत्महत्या

कल्पा थाना क्षेत्र के धंधरबिगहा में पति के गलत आचरण से खफा पत्नी ने देर रात अपने घर में साड़ी की फांसी का फंदा लगाकर जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. मृतका की पहचान धंधरबिगहा गांव निवासी प्रमोद साव की पत्नी प्रमिला देवी (26 वर्ष) के रूप में की गई है,

By MINTU KUMAR | April 1, 2025 11:30 PM

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के धंधरबिगहा में पति के गलत आचरण से खफा पत्नी ने देर रात अपने घर में साड़ी की फांसी का फंदा लगाकर जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. मृतका की पहचान धंधरबिगहा गांव निवासी प्रमोद साव की पत्नी प्रमिला देवी (26 वर्ष) के रूप में की गई है, जिनके एक बच्चे समेत तीन संतान हैं. विवाहिता की आत्महत्या की जानकारी घर वालों को मंगलवार की सुबह तब हुई जब घर का दरवाजा अंदर से बंद था और बच्चे घर में सो रहे थे. दरवाजा खटखटाने पर बच्चों ने अंदर से जब दरवाजा खोला तो परिजन के होश-हवास उड़ गये. विवाहिता छप्पर में लगे बल्ले से साड़ी की फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी. विवाहिता की मौत की जानकारी मिलते ही बच्चे रोने लगे. घर में मृतक की बड़ी बहन की भी शादी है जिसने मौत की जानकारी मायके वालों को दी. बेटी की मौत की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग दौड़े-भागे लड़की के ससुराल पहुंचे, जहां अपनी बच्ची को मृत अवस्था में पाया. इस बाबत थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि विवाहिता की मौत मामले में लड़की के पिता अरवल जिले के करपी निवासी रामप्रवेश साव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच-पड़ताल के क्रम में पता चला है कि मृतका के पति प्रमोद किसी दूसरे महिला से बातचीत करता था, जिससे वह हमेशा खफा रहती थी. पति के गलत आचरण से नाराज पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल महिला उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतका के पिता रामप्रवेश साव ने पति प्रमोद साव एवं उसके पिता पर साजिश के तहत बेटी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पोस्टमार्टम करा आगे की कार्रवाई में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि महिला की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है