Jehanabad : दो घरों का ताला तोड़कर नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी
शहर चोरों का सुरक्षित ठिकाना बनकर रह गया है. शनिवार को चोरी की दो घटना प्रकाश में आया हैं, जहां गिरोह के सदस्यों ने छठ पूजा के दौरान बंद मकान को अपना निशाना बनाया है. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी एवं देवरिया में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है
जहानाबाद
. शहर चोरों का सुरक्षित ठिकाना बनकर रह गया है. शनिवार को चोरी की दो घटना प्रकाश में आया हैं, जहां गिरोह के सदस्यों ने छठ पूजा के दौरान बंद मकान को अपना निशाना बनाया है. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी एवं देवरिया में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जहां से नकद, आभूषण समेत 5 लाख से अधिक की संपत्ति चोरों ने गायब कर दी है. पहली घटना गौरक्षणी इलाके की है, जहां घर का ताला तोड़कर 75 हजार नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर ली. गृहस्वामी शहर से पैतृक गांव गये हुए थे. इस क्रम में घर खाली पड़ा था. चोरों ने 75 हजार रुपये नकद समेत लाखों की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी के रहने वाले राजकुमार ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि तीन अप्रैल को छठ पूजा करने के उद्देश्य से सभी परिवार अपने गांव घोसी थाना क्षेत्र के मायाबिगहा गये हुए थे. इसी दौरान 4 अप्रैल को जब छठ पूजा कर घर वापस लौटा तो अपने घर का दरवाजा खुला पाया एवं कमरे में रखे सारे सामान बिखरे पड़े थे. सूचक ने बताया है कि चोरों ने उनके घर से अलमीरा, ट्रंक, पेटी, बक्सा तोड़कर 75 हजार नकद, सोने की कानबाली, मांगटीका, झुमका, लॉकेट, चांदी का पायल, बेसर, पीतल का बर्तन एवं कीमती कपड़े समेत करीब 4 लाख रुपए की संपत्ति गायब कर दी. बताया जाता है कि गृहस्वामी मकान मालिक जीविका में को-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं.
इधर, दूसरी घटना देवरिया इलाके की बताई जाती है, जहां चोरों ने दरोगा के बंद मकान को अपना निशाना बनाया और 5500 नकद समेत लाखों के आभूषण गायब कर दी. इस संदर्भ में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले एसआई आशुतोष कुमार की पत्नी कुमारी लता विशाखा ने बताया है कि उनके पति मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं तथा नगर थाना क्षेत्र के देवरिया वार्ड नंबर 29 में मकान बना कर वर्षों से रहते हैं. छठ पूजा के दौरान सभी लोग घर गए हुए थे. इसी क्रम में चोर ने उनके बंद मकान को अपना निशाना बनाया और घर का ताला तोड़कर 5500 नकद, डेढ़ लाख रुपए के आभूषण, सिलाई मशीन, कीमती कपड़े समेत लाखों रुपए की संपत्ति गायब कर दी. घर में चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. गृहस्वामी को घर में चोरी की जानकारी तब हुई, जब वह शनिवार को अपने घर से जहानाबाद पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है एवं सारे सामान बिखरे पड़े हैं. घर में चोरी की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
