Jehanabad : नीलगाय से टकराने से बाइक सवार तीन घायल

सलेमपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सोनू कुमार अपने संबंधियों के लिए छठ पूजा का प्रसाद लेकर डिहुरी गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में एक दुर्घटना हो गई.

By MINTU KUMAR | April 2, 2025 11:07 PM

हुलासगंज. सलेमपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सोनू कुमार अपने संबंधियों के लिए छठ पूजा का प्रसाद लेकर डिहुरी गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में एक दुर्घटना हो गयी. उनके साथ बाइक पर नरेश शर्मा (65 वर्ष) और श्रीनिवास शर्मा (55 वर्ष) भी सवार थे. घटना दादपुर के पास हुई, जब अचानक एक नीलगाय दौड़ते हुए सड़क पर आ गई और उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने त्वरित सहायता प्रदान करते हुए उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का जायजा लिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है