Jehanabad : पीएम आवास योजना ग्रामीण के सर्वेक्षण की तिथि 30 तक

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत किये जाने वाले लाभार्थी सर्वेक्षण की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है.

By MINTU KUMAR | April 1, 2025 11:35 PM

जहानाबाद नगर.

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत किये जाने वाले लाभार्थी सर्वेक्षण की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत योजना की प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए योग्य परिवारों का सर्वेक्षण करते हुए उनका नाम सर्वेक्षण सूची में शामिल करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च पूर्व में निर्धारित थी. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सर्वेक्षण किया जा रहा है. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार सर्वेक्षण समाप्त होने वाला था, लेकिन हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसकी अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है. इस संबंध में सभी संबंधित विभागों, ग्राम पंचायतों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करें तथा योग्य परिवारों को विभिन्न प्रकार से जागरूक भी करें ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है