Jehanabad : प्रवेशोत्सव को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने किया पोषक क्षेत्र का भ्रमण
सोनभद्र वंशी सूर्यपुर एवं करपी प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में इन दिनों प्रवेशोत्सव को लेकर कई तरह से अभियान चलाया जा रहा है. शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो चुका है,
करपी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर एवं करपी प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में इन दिनों प्रवेशोत्सव को लेकर कई तरह से अभियान चलाया जा रहा है. शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो चुका है, इसलिए विभागीय आदेशानुसार प्रारंभिक विद्यालयों में नया नामांकन को लेकर विद्यालय प्रबंधन आकर्षक कार्यक्रमों को लेकर पोषक क्षेत्रों का भ्रमण कर रहा है. वंशी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय संतोषीबिगहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पोषक क्षेत्र में छह वर्ष से ऊपर के बच्चों के नामांकन के लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाया. विद्यालय प्रधान ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया बहुत आसान है. वहीं विद्यालयों में गतिविधि आधारित शिक्षण, खेल कूद, व्यायाम, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही बेहतर शैक्षणिक वातावरण में नियमित रूप से रूटीन के अनुसार कक्षा का संचालन किया जाता है. बैठक में स्थापना दिवस की तैयारियों पर चर्चा कलेर. पश्चिमी मंडल में भाजपा की बैठक बेलसार उच्च विद्यालय में हुई. बैठक में 6 अप्रैल को पार्टी के 46वें स्थापना दिवस की तैयारियों पर चर्चा हुई. इस दिन हर बूथ पर झंडा फहराने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने की. बैठक में प्रदेश परिषद सदस्य संजय कुमार, जिला महामंत्री संजीव कुमार, प्रखंड महामंत्री कमल कुमार और प्रणव राय मौजूद रहे. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को मजबूत करें, पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं. बैठक में तय हुआ कि रामनवमी के दिन संस्थापना दिवस को उत्सव की तरह मनाया जाएगा. प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक सिंह, वकील, पंचायत अध्यक्ष अमन, सौरव, चंदन कुमार, रवि प्रकाश, शशि भूषण, सतेंद्र , धनंजय और श्रीमन नारायण आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
