Jehanabad : अनुज्ञप्ति के बिना नहीं निकाली जायेगी शोभायात्रा : एसडीओ
डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं एसपी अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शांति समिति के सदस्यों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
जहानाबाद नगर
. डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं एसपी अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शांति समिति के सदस्यों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य रामनवमी पर्व के अवसर पर जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखना था.
एसडीओ ने शोभायात्रा आयोजन से संबंधित सदस्यों से संवाद करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि अनुज्ञप्ति (परमिशन) प्राप्त किये बिना कोई भी शोभायात्रा संचालित नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी आयोजकों से अनुज्ञप्ति प्राप्त करने की अपील की. निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शोभायात्रा में कम-से-कम 20 कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र धारण करना होगा. सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज़ 75 डेसिबल से अधिक नहीं होगी. शोभा यात्रा का संचालन अनुज्ञप्ति में निर्धारित समय एवं मार्ग के अनुसार ही किया जाएगा. सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. प्रत्येक स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो स्थिति के अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. एसडीओ ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
