Jehanabad : डीएम ने की आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में जिले में संचालित विभिन्न आवासीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी बीडीओ उपस्थित थे.
जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में जिले में संचालित विभिन्न आवासीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी बीडीओ उपस्थित थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की गहन समीक्षा की गई. डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रथम किस्त प्राप्त होने के तीन माह के भीतर आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश विभाग द्वारा निर्धारित है. समीक्षा में पाया गया कि नियमित अनुश्रवण नहीं होने के कारण लगभग 1800 से अधिक लाभुकों की द्वितीय किस्त लंबित है. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी योग्य लाभुकों को विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि शीघ्र हस्तांतरित करते हुए आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराएं. डीएम ने मनरेगा के अभिसरण से अनुमन्य मजदूरी के भुगतान को भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि लाभुकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
