Jehanabad : लोक अदालत की सफलता को लेकर डीजे ने न्यायिक अफसरों के साथ की बैठक

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्रजेश कुमार ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट को कहा कि 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी सुलहनीय मामलों को जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा चिह्नित कर नोटिस तैयार करने की सभी प्रक्रिया पूरा करें

By MINTU KUMAR | April 7, 2025 10:25 PM

जहानाबाद नगर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्रजेश कुमार ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट को कहा कि 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी सुलहनीय मामलों को जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा चिह्नित कर नोटिस तैयार करने की सभी प्रक्रिया पूरा करें और तैयार नोटिस को न्यायालय में किये गये प्रतिनियुक्ति पारा विधिक स्वयंसेवक के माध्यम से एवं पुलिस थाना के द्वारा तामिला कराई जाये. प्रतिदिन प्रि-सीटिंग के माध्यम से मामला निष्पादन कराने के भी सभी सार्थक पहल भी साथ-साथ की जाये. प्रधान जिला जज ने यह भी कहा कि सभी न्यायालय में पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्ति नोटिस तैयार करने एवं उसका तामिल करने के कार्य के सहयोग के लिए सचिव द्वारा किया जा चुका है इसका पूरा सहयोग प्राप्त करें. पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत में किये गये निष्पादन मामलों से अधिक मामलों का निबटारा कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसे हासिल करने के लिए हम सभी सार्थक पहल करें. आमजनों को इसका लाभ मिले इसके लिए सभी को विधिक मापदंडों को पूरा करते हुए लचीला रुख अपनाना होगा, तभी ज्यादा मामला निस्तारित किया जा सकता है. बैठक में रंजीत कुमार सचिव, कौशलेंद्र कुमार शुक्ला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनीश कुमार अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, अंकित रंजन एवं आलोक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा अरवल जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सहित सभी न्यायिक दंडाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है