Jehanabad : माधव नगर रोड नंबर एक में नाले के टूटे ढक्कन हादसे को दे रहे आमंत्रण
शहर के बस स्टैंड के समीप बसे हुए माधव नगर रोड नंबर एक की स्थिति काफी नारकीय बनी हुई है. रोड नंबर एक में जाने के लिए रोड पर बीचों-बीच नाला का निर्माण कराया गया था तथा स्लैब से ढक दिया गया था, लेकिन वाहनों के आवागमन की वजह से सड़क के बीच में बना हुआ नाला का स्लैब कई जगह पर टूट गया है तथा नाला जाम पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से सड़क पर ही नाली का पानी बहता रहता है.
जहानाबाद सदर
. शहर के बस स्टैंड के समीप बसे हुए माधव नगर रोड नंबर एक की स्थिति काफी नारकीय बनी हुई है. रोड नंबर एक में जाने के लिए रोड पर बीचों-बीच नाला का निर्माण कराया गया था तथा स्लैब से ढक दिया गया था, लेकिन वाहनों के आवागमन की वजह से सड़क के बीच में बना हुआ नाला का स्लैब कई जगह पर टूट गया है तथा नाला जाम पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से सड़क पर ही नाली का पानी बहता रहता है.
सड़क पर नाली के पानी का कई जगह पर जमाव भी हो गया है. ऐसी स्थिति में नाला पर बना हुआ कई ढक्कन टूटा हुआ है और उस पर नाली का पानी जमा है, जिसकी वजह से लोगों को नहीं पता चल पाता है और उसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं. खास कर दो पहिया चालकों के लिए माधव नगर रोड नंबर एक इन दिनों जानलेवा बना हुआ है. छोटे-छोटे वाहनों को भी मुहल्ले में प्रवेश करना मुश्किल हो जा रहा है. खासकर ऑटो चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
कई लोग गिरकर हो चुके हैं घायल : माधव नगर रोड नंबर 1 में बसे हुए लोगों को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाओं को नाले के टूटे ढक्कन तथा उसमें नाली का पानी जमा रहने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर रात के अंधेरे में लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है. नाले का ढक्कन टूटे रहने तथा उसमें नाली के पानी जमा रहने की वजह से कई लोग गिरकर चोटिल भी हो जा रहे हैं. बताते चलें कि माधव नगर रोड नंबर एक में बसे हुए दर्जनों मकान के लोगों के लिए सड़क पर जमा हुआ नाली का पानी परेशानी का सबब बना हुआ है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. जहानाबाद-एकंगरसराय मुख्य मार्ग से उत्तर साइड में यह मुहल्ला बसा हुआ है. मुख्य मार्ग से मुहल्ले की सड़क काफी नीचे है जिसकी वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
