जहानाबाद में बालू माफियाओं की कट रही है चांदी, रात के अंधेरे में नदी से हो रहा अवैध उठाव

बालू माफिया जिले में सिंडिकेट बना कर नदी से अवैध उत्खनन का काम कर रहा है. इसके लिए एक टीम नदी में बालू का उठाव कराता है. दूसरी टीम पुलिस सेवा, खनन पदाधिकारी पर नजर बनाये रखता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 5:43 AM

जहानाबाद. बरसात के दिनों में नदी में पानी नहीं आने की वजह से बालू माफियाओं की अभी भी चांदी कट रही है. रात के अंधेरे में नदी से बालू माफिया अवैध उत्खनन कर बालू का उठाव कर रहे हैं तथा सुबह होते ही उसे गंतव्य स्थान पर पहुंचा देते हैं. जिले में बालू का अवैध उत्खनन फल्गु नदी, दरधा नदी, मोरहर नदी, गंगहर नदी में सबसे अधिक हो रहा है.

रात के अंधेरे में बालू का उठाव

बालू माफिया रात के अंधेरे में नदी में जेसीबी मशीन या पोकलेन मशीन लगा कर रात में ही ट्रैक्टर पर बालू का उठाव कर लेते हैं. बालू उठाव करने के बाद ट्रैक्टर को गुप्त स्थान पर छुपा देते हैं और उसके बाद ग्राहक की खोज करने के लिए एक टीम लगा रहती है. जैसे ही ग्राहक मिलता है बालू माफिया उसे गंतव्य स्थान पर पहुंचा देते हैं.

सिंडिकेट कर रहा है काम

बालू माफिया जिले में सिंडिकेट बना कर नदी से अवैध उत्खनन का काम कर रहा है. इसके लिए एक टीम नदी में बालू का उठाव कराता है. दूसरी टीम पुलिस सेवा, खनन पदाधिकारी पर नजर बनाये रखता है. जैसे ही पुलिस की गाड़ी दिखाई देती है, एक टीम द्वारा दूसरे टीम को सचेत कर दिया जाता है. वहीं तीसरी टीम ग्राहक को खोजती है और पैसा भी वही वसूल करती है. इस तरह से बालू माफियाओं द्वारा एक सिंडिकेट बना कर नदी से रोक के बावजूद बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है.

Also Read: मंत्री लेसी सिंह ने कहा, सीएम या पीएम पद किसी वैकेंसी की मोहताज नहीं इसे जनता तय करती है
क्या कहते हैं पदाधिकारी

जहानाबाद के जिला खनन पदाधिकारी पंकज कुमार का कहना है की अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ ही अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. एक माह के दौरान एक दर्जन भर अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version