Jehanabad : सात निश्चय पार्ट-1 व 2 योजना में जहानाबाद सूबे में तीसरे स्थान पर

जिले ने विकास के मानकों पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के कुशल मार्गदर्शन तथा निरंतर मॉनिटरिंग के फलस्वरूप सात निश्चय पार्ट-1 एवं पार्ट-2 योजनाओं के कार्यान्वयन में जहानाबाद

By MINTU KUMAR | January 6, 2026 11:19 PM

जहानाबाद नगर.

जिले ने विकास के मानकों पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के कुशल मार्गदर्शन तथा निरंतर मॉनिटरिंग के फलस्वरूप सात निश्चय पार्ट-1 एवं पार्ट-2 योजनाओं के कार्यान्वयन में जहानाबाद जिले को नवंबर माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग में पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. उप विकास आयुक्त ने बताया कि सात निश्चय पार्ट-1 एवं पार्ट-2 के अंतर्गत संचालित कुल 10 योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गयी है. डीआरसीसी के अंतर्गत संचालित तीन प्रमुख योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 87.3 प्रतिशत, स्वयं सहायता भत्ता योजना में 86 प्रतिशत तथा कुशल युवा कार्यक्रम योजना में 78 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गयी है. सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी) योजना में जिले ने 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, जो अत्यंत सराहनीय है. वहीं सात निश्चय के अंतर्गत संचालित अन्य योजनाओं हर खेत तक सिंचाई का पानी (लघु जल संसाधन विभाग), हर घर नल का जल (ग्रामीण) का अनुरक्षण तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण) योजनाओं में भी 95 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है. सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य तेजी से प्रगति पर है और शीघ्र ही जिले में इस योजना में भी 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली जायेगी. उप विकास आयुक्त ने सात निश्चय पार्ट-1 एवं पार्ट-2 योजनाओं से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने अपील की कि यदि सभी अधिकारी और कर्मी इसी प्रकार निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब जहानाबाद जिला राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा. उन्होंने सभी से अपने-अपने कार्यों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार समय-सीमा के भीतर पूरा करने की अपील की, ताकि आने वाले माह में जिला प्रथम रैंकिंग हासिल कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है